बी ए - एम ए >> बी.ए./बी.एस-सी./बी.कॉम. ( III सेमेस्टर) मानव मूल्य एवं पर्यावरण अध्ययन बी.ए./बी.एस-सी./बी.कॉम. ( III सेमेस्टर) मानव मूल्य एवं पर्यावरण अध्ययनसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बी.ए./बी.एस-सी./बी.कॉम. ( III सेमेस्टर) मानव मूल्य एवं पर्यावरण अध्ययन
वस्तुनिष्ठ प्रश्न- निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
- 1. सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) को अन्य किस रूप में भी जाना जाता है-
(a) वैश्विक लक्ष्यों - (b) मानवीय लक्ष्यों
(c) राजनीतिक लक्ष्यों
(d) पर्यावरणीय लक्ष्यों।
2. 2015 में संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य राज्यों द्वारा किसे एक सार्वभौमिक आह्वान के रूप में अपनाया - गया था-
(a) गरीबी समाप्त करने को - (b) ग्रह की रक्षा करने को
(c) उपर्युक्त दोनों को - (d) दोनों में से किसी को नहीं।
3. 2015 में संयुक्त राष्ट्र ने कब तक शांति तथा समृद्धि का आनंद लेने की बात कही थी -
(a) 2015 तक - (b) 2020 तक
(c) 2025 तक - (d) 2030 तक।
4. कितने एसडीजी एकीकृत हैं-
(a) 15
(b) 17
(c) 19
(d) 21.
5. 17 एसडीजी किस बात पर सहमत हैं-
(a) कि एक क्षेत्र में की गई कार्रवाही दूसरे के परिणामों को प्रभावित करेगी।
(b) विकास को सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय स्थिरता को संतुलित करना चाहिए।
(c) उपर्युक्त दोनों सही - (d) उपर्युक्त दोनों गलत।
6. देशों ने किसे तेजी से प्रगति करने के लिए प्रतिबद्ध किया है-
(a) सबसे पीछे रहने वाले देशों को - (b) विकसित देशों को
(c) पिछड़े वर्गों को
(d) सभी को।
7. एसडीजी को दुनिया में कई जीवन बदलने वाले ......... में लाने के लिए डिजाइन किया गया है।
(a) प्रतिस्पर्धा - (b) उद्देश्य
(c) शून्य
(d) उपर्युक्त सभी।
8. एसडीजी के अन्तर्गत किसको शून्य करना है-
(a) गरीबी, भूख को - (b) एड्स को
(c) महिलाओं / लड़कियों से भेदभाव को
(d) उपर्युक्त सभी।
9. हर संदर्भ में एसडीजी के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए क्या आवश्यक है-
(a) रचनात्मकता, सभी का सहयोग - (b) जानकारी, जागरूकता
(c) प्रौद्योगिकी, वित्तीय संसाधन - (d) उपर्युक्त सभी।
10. संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख विकार एजेंसी हैं-
(a) यूएनडीपी - (b) एसडीजी
(c) आइएसओ - (d) यूएरआल।
11. यूएनडीपी कितने देशों के लिए काम कर रही हैं-
(a) 160
(b) 170 - (c) 180
(d) 190. - 12. हम एकीकृत समाधानों के माध्यम से............हासिल करने में देशों का समर्थन करते हैं।
(a) वित्तीय लाभ - (b) संसाधन
(c) एसडीजी
(d) सहायता।
13. किसी भी समस्या को लेकर यूएनडीपी किस पर विचार करती है-
(a) सिस्टम पर - (b) मूल कारण पर
(c) चुनौतियों पर
(d) उपर्युक्त सभी पर।
14. एसडीजी में निर्धारित लक्ष्यों तक पहुँचने के लिए सभी को किस प्रकार चलना पड़ेगा-
(a) जागरूकता के साथ - (b) साथ मिलकर
(c) व्यक्तिगत तरीकों से
(d) उपर्युक्त सभी सही।
15. एसडीजी की प्राप्ति के लिए किसकी भागीदारी आवश्यक है-
(a) सरकार की - (b) निजि क्षेत्रों की
(c) नागरिक व समाज की
(d) सभी की।
16. एक सर्कुलर इकोनॉमी को और क्या कहा जाता है-
(a) सर्कुलरिटी - (b) सीई
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं।
17. सर्कुलर इकोनॉमी उत्पादन और खपत का एक मॉडल है, जिसमें मौजूदा सामग्रियों और उत्पादों को-
(a) पुन: उपयोग किया जाता है - (b) नवीनीकृत किया जाता है
- (c) पुर्नचक्रण किया जाता है.
(d) उपर्युक्त सभी।
18. सीई का उद्देश्य किन वैश्विक चुनौतियों से निपटना है-
(a) जलवायु परिवर्तन - (b) जैव विविधता हानि
(c) अपशिष्ट व प्रदूषण
(d) उपर्युक्त सभी।
19. सर्कुलर इकानॉमी मॉडल के कितने मूल सिद्धान्त हैं-
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच।
(c) चार
20. सर्कुलर इकानॉमी के लिए आवश्यक सिद्धान्त है- - (a) अपशिष्ट और प्रदूषण को समाप्त करना
- (b) उत्पादों और सामग्रियों को परिचालित करना
- (c) प्रकृति का पुनर्जनन
(d) उपर्युक्त सभी।
21. ....... ...को पारंपरिक रैखिक अर्थव्यवस्था के विपरीत परिभाषित किया गया है-
(a) यूएनडीपी को - (b) सीई को
(c) एसडीजी को
(d) उपर्युक्त सभी को।
22. एक रैखिक अर्थव्यवस्था में किसको ऐसे उत्पादों में बदल दिया जाता हे जो अंततः बर्बाद हो जाते हैं-
(a) जैविक पदार्थों को - (b) पर्यावरणीय अपशिष्ट को
(c) भौतिक संसाधनों को
(d) सभी को।
23. वह प्रक्रिया जिसमें प्राकृतिक संसाधन अन्ततः समाप्त हो जाते हैं, उसे किसके द्वारा संक्षेपित किया जाता है-
(a) टेक - (b) मेक
(c) वेस्ट - (d) उपर्युक्त सभी।
24. एक सर्कुलर, अर्थव्यवस्था एक क्लोज्ड लूप सिस्टम बनाने के लिए पुन: किसे नियोजित करती है-
(a) उपयोग व साझाकरण को - (b) मरम्मत व नवीनीकरण को
(c) पुनः निर्माण व पुनर्चक्रण को - (d) सभी को।
25. रैखिक अर्थव्यवस्था संसाधन इनपुट को कम करती है और किसका निर्माण करती है-
(a) अपशिष्ट का - (b) प्रदूषण का
- (c) कार्बन उत्सर्जन का
(d) उपर्युक्त सभी का।
26. सर्कुलर इकोनॉमी का उद्देश्य किसे बनाए रखना है-
(a) उत्पादों को
(b) उपकरणों को
(c) सामग्री को
(d) सभी को।
27. सर्कुलर अर्थव्यवस्था को एक औद्योगिक अर्थव्यवस्था के रूप में परिभाषित करता है-
(a) ईएमएफ
(b) एसओ - (c) पीयूएन
(d) उपर्युक्त सभी।
28. अपनी रिपोर्ट के माध्यम से यूरोपीय संघ में महत्त्वपूर्ण लाभों की संभावना का विवरण देती है-
(a) मैकिन्से एंड कंपनी - (b) एलेन मैकआर्थर फांउडेशन
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं।
29. उत्पाद विकास किन क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधि को प्रोत्साहित करता है-
(a) पुनः निर्माण को
(b) नवीनीकरण को
(c) उपर्युक्त दोनों को - (d) दोनों में से किसी को नहीं।
30. एक .........में परिवर्तन करने के लिए प्रमुख बिल्डिंग बॉक्स की भी पहचान की गई।
(a) वैश्वीकरण - (b) सतत विकास
(c) सर्कुलर इकोनॉमी
(d) उपर्युक्त सभी।
31. किसी सर्कुलर इकोनॉमी के प्रमुख बिल्डिंग ब्लॉक्स हैं-
(a) नए बिजनेस मॉडल - (b) साइकिल बनाने में कौशल
- (c) डिजाईन व उत्पादन में कौशल
(d) उपर्युक्त सभी।
32. ब्रिटेन में किसे अधिक संसाधन कुशल रोजगार सृजन कहा जाता है-
(a) WRAP - (b) ग्रीन एलायंस
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं।
33. यूरोपीय संघ के विनिर्माण क्षेत्र का एक उपसमूह .........तक सलाना 630 बिलियन डॉलर तक की शुद्ध सामग्री लगत बचत कर सकता है-
(a) 2020
(b) 2025
(c) 2030 - (d) 2035.
34. किस देश ने एक परिपत्र अर्थव्यवस्था को लागू किया-
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) चीन - (d) जापान।
35. किस देश ने स्कॉट आर द्वारा विकसित ढाँचे का पालन करके दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रों में परिपत्र अर्थव्यवस्था के लिए संस्थागत ड्राइवरों और बाधाओं का विश्लेषण किया
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) चीन
(d) जापान।
36. विभिन्न विश्वव्यापी पर्यावरण अनुकूलन संस्थाओं का चयन किया गया और प्रकार की निर्माण प्रक्रियाओं को विश्लेषण के लिए चुना गया।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार - (d) पाँच
37. अमेरिका में, अध्ययन में, उत्पाद-उन्मुखी कंपनी का मामला ..........(कम्प्यूटर) था।
(a) Dell - (b) HP
- (c) lenova
(d) Microsoft.
38. रीसाइक्लिंग प्रक्रिया का चरण हैं-
(a) कचरा प्रबन्धन संग्रह - (b) निपटान
(c) पुनर्चक्रण
(d) उपर्युक्त सभी।
39. अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी कचरा प्रबंधन कंपनी थी-
(a) रिपब्लिक सर्विसेज
(b) यूजर सर्विसेज - (c) डेली सर्विसेज
(d) उपर्युक्त सभी।
40. 2 मार्च 2022 को कितने देशों ने प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए बाध्यकारी समझौता किया-
(a) 174
(b) 175
(c) 176
(d) 177.
41. नैरोबी में हुए सम्मेलन में किसकी रोकथाम की चर्चा की गई-
(a) प्लास्टिक
(b) कागज
(c) स्टील
(d) लोहा।
42. नैरोबी में हुए सम्मेलन के समझौते के अनुसार जीएचजी (GHG) उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की कमी आएगी-
(a) 20 - (b) 25
(c) 30
(d) 35.
43. री-एक्स ......... के विकास पर केंद्रित था।
(a) सूचना
(b) संचार
(c) प्रौद्योगिकी
(d) संसाधन।
44. री-एक्स से आशय है-
(a) पुनर्चक्रण - (b) पुन:निर्माण
(c) पुन: उपयोग - (d) उपर्युक्त सभी।
45. किसने परिपत्र प्रौद्योगिकी अनुकूलन के लिए एक प्रमुख उत्तेजन के रूप में व्यावसाय मॉडल नवाचार की ओर ज्ञान आकर्षित किया-
(a) री-एक्स ने - (b) रिर्सोस लूप ने
(c) रांटा एट अल ने
(d) उपर्युक्त सभी ने।
46. सर्कुलर बिजनेस मॉडल किसको बिजनेस मॉडल के रूप में परिभाषित करता है-
(a) साधन इनपुट को - (b) संसाधन वर्गीकरण को
(c) संक्रमण प्रबंधन को
(d) सभी को।
47. सर्कुलर मॉडल में किसके द्वारा उत्पादों का प्रतिस्थापन शामिल है-
(a) समापन द्वारा - (b) संकुचन द्वारा
- (c) चरण विस्तार द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी के द्वारा।
48. सर्कुलर मॉडल की रणनीतियों को किसके माध्यम से पूरा किया जा सकता है-
(a) सामग्री पुनर्प्राप्ति प्रक्रिया द्वारा
(b) श्रृंखलाओं के उद्देश्यपूर्ण डिजाइन द्वारा
(c) उपर्युक्त दोनों के द्वारा
(d) किसी के भी द्वारा नहीं।
49. किसका विकास शामिल सामग्रियों के खर्च पर निर्भर करता है-
(a) सर्कुलर उत्पादों का
(b) सर्कुलर बिजनेस मॉडल का - (c) सर्कुलर इकोनॉमी का
(d) उपर्युक्त सभी का। .
50. सर्कुलर सामग्रियाँ मॉडल से जुड़े व्यक्ति को प्रदान करती हैं-
(a) सक्षमता - (b) बाधासँ
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं।
51. अधिक व्यापक रूप से आर्थिक मॉडल के रूप में ..........व्यापार मॉडल के अलग-अलग।
(a) व्यक्तिगत - (b) सर्कुलर
(c) सरकारी
(d) उपर्युक्त सभी।
52. रिसाइक्लिंग सामग्री के लिए सुनिश्चित करें कि वापिस आने वाली जैविक सामग्री.......... है।
(a) बेकार
(b) व्यर्थ
(c) सौम्य
(d) अधिक।
|
- अध्याय-1 मानव मूल्य (Human Values) पाठ्य सामग्री
- मूल्यों के प्रकार
- भारतीय संस्था में विकसित मूल्य
- उद्यम प्रबन्धन में मूल्य
- पेशे के प्रति वफादारी की श्रेणियाँ
- पेशे के प्रति वफादारी के मूल्य के सिद्धान्त
- समाज कार्य पेशे के प्रति निष्ठा का पालन
- प्रबन्धन में सांस्कृतिक मानवीय मूल्य
- दर्शन
- सांस्कृतिक मूल्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न - निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञांत कीजिए।
- अध्याय - 2 चरित्र निर्माण में स्वामी विवेकानन्द के सिद्धान्त (The Principles of Swami Vivekanand in Character Building) पाठ्य सामग्री
- भारत के युवाओं के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती क्या है?
- सात पापों की गाँधीवादी अवधारणा
- अहिंसा का दर्शन और गाँधी
- माता-पिता तथा अध्यापकों की भूमिका के प्रति डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम के विचार
- माता-पिता तथा शिक्षक की भूमिका के प्रति APJ अब्दुल कलाम के विचार
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न - निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
- अध्याय - 3 मानव मूल्य और वर्तमानव्यवहार-मुद्दे : भ्रष्टाचार एवं रिश्वत (Human Values and Present Behaviour Issues: Corruption and Bribe) पाठ्य सामग्री
- भ्रष्टाचार के दुष्प्रभाव
- भ्रष्टाचार व असमानता
- विभिन्न क्षेत्रों में भ्रष्टाचार
- संचार माध्यमों (मीडिया) का भ्रष्टाचार
- चुनाव सम्बन्धी भ्रष्टाचार
- नौकरशाही का भ्रष्टाचार
- कॉरपोरेट भ्रष्टाचार
- शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार
- विविध भ्रष्टाचार
- भ्रष्टाचार और स्विस बैंक
- समाधान
- रिश्वत
- सामाजिक नेटवर्क एवं संचार में व्यक्तिगत नीति
- विशिष्ट संरचना
- ऑनलाइन शॉपिंग
- यूनाइटेड किंगडम का रिश्वत अधिनियम
- सामान्य रिश्वतखोरी अपराध
- विदेशी सरकारी अधिकारियों की रिश्वत
- अभियोजन और दंड
- अन्य प्रावधान
- रिश्वत अधिनियम का अनुपालन
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न - निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
- अध्याय - 4 नीतिशास्त्र के सिद्धान्त (Principles of Ethics) पाठ्य सामग्री
- महत्त्वपूर्ण परिभाषाएँ
- नीतिशास्त्र के प्रमुख सिद्धान्त
- आध्यात्मिक मूल्य
- भारत में धर्मनिरपेक्षता का अर्थ
- निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (Corporate social responsibility या "CSR" )
- रतन नवल टाटा
- अजीम हाशिम प्रेमजी
- बिल गेट्स
- माइक्रोसॉफ्ट
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न - निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
- अध्याय - 5 निर्णय निर्माण में धार्मिकता (Holistic Approach in Decision Making) पाठ्य सामग्री
- समस्या का विश्लेषण करने के तरीके
- श्रीमद्भगवत् गीता : प्रबंधन में तकनीक (The Bhagwat Gita : Techniques in Management)
- धर्म एवं जीवन प्रबंधन
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न - निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
- अध्याय - 6 चर्चा द्वारा दुविधाओं की व्याख्या (Elaboration of Dilemmas through Discussion) पाठ्य सामग्री
- विपणन संगठन : अर्थ व उद्देश्य
- मार्केटिंग की दुविधा
- भारतीय दवा उद्योग
- जेनेरिक दवा (Generic Drug)
- निजीकरण में दुविधा (Dilemma of Privatisation)
- सार्वजनिक उद्यमों द्वारा संतोषजनक कार्य न करने के कारण
- निजीकरण
- उदारीकरण में दुविधा (Dilemma on Liberalisation)
- भारतीय अर्थव्यवस्था पर उदारीकरण का प्रभाव
- सोशल मीडिया एवं साइबर सुरक्षा में दुविधा (Dilemmas in Social Media and Cyber Security)
- सोशल मीडिया और भारत
- सोशल मीडिया से जुड़ी समस्याएँ
- सोशल मीडिया और निजता का मुद्दा
- साइबर सुरक्षा दृष्टिकोण के समक्ष समस्याएँ
- साइबर सुरक्षा की दिशा में किये गए सरकार के प्रयास
- जैविक खाद्य पदार्थों की दुविधा (Dilemma on Organie Food)
- खाद्य मानक का महत्त्व
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न - निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
- अध्याय - 7 पारितन्त्र (Ecosystem) पाठ्य सामग्री
- पारितन्त्र की संरचना एवं कार्य प्रणाली (Structure and Functioning of Ecosystem)
- आहार श्रृंखला (Food Chain)
- खाद्य जाल (Food Web)
- ऊर्जा प्रवाह (Energy Flow)
- पारिस्थितिक पिरामिड (Ecological Pyramids)
- जैव विविधता का संरक्षण (Conservation of Biodiversity)
- जर्मप्लाज्म बैंक अथवा जीन बैंक (Germplasm Bank or Gene Bank)
- स्वस्थानें एवं उत्स्थाने संरक्षण (In situ conservation & Ex-situ Conservation of Biodiversity)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न - निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
- अध्याय - 8 व्यक्ति विशेष की प्रदूषण नियंत्रण में भूमिका (Role of Individual in Pollution Control) पाठ्य सामग्री
- जनसंख्या एवं पर्यावरण Population & Environment)
- दीर्घकालिक या ठोस विकास (Sustainable Development)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न- निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
- अध्याय - 9 भारत एवं संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के लक्ष्य (Sustainable Development Goals of India and UN) पाठ्य सामग्री
- यूएनडीपी की भूमिका
- सर्कुलर अर्थव्यवस्था की अवधारणा एवं उद्योग उपक्रम (Concept of circular economy and entrepreneurship)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न- निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
- अध्याय - 10 पर्यावरणीय नियम (Environmental Laws) पाठ्य सामग्री
- वन अधिकार अधिनियम 2006
- स्वस्थ पर्यावरण का अधिकार
- पर्यावरणीय संरक्षण में अन्तर्राष्ट्रीय उन्नति (International Advancement in Environmental Conservation)
- वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF)
- राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal)
- NGT के महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक निर्णय
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न- निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
- अध्याय - 11 हवा की गुणवत्ता (Quality of Air) पाठ्य सामग्री
- संयुक्त राष्ट्र की रिर्पोट के अनुसार
- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
- वायु गुणवत्ता सूचकांक
- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
- भारतीय परम्परागत पर्यावरणीय ज्ञान का महत्त्व (Importance of Indian Traditional knowledge on Environment)
- पर्यावरणीय गुणवत्ता का जैव मूल्यांकन (Bio Assessment of Environmental Quality)
- पर्यावरण का क्षेत्र
- पर्यावरण का महत्त्व
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न- निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
- अध्याय - 12 पर्यावरण प्रबन्धन (Environment Management) पाठ्य सामग्री
- पर्यावरण प्रबंधन की प्रणालियाँ
- पर्यावरण आकलन का महत्त्व (Importance of Environment Assessment )
- पर्यावरणीय प्रभाव आकलन के उद्देश्य
- भारत में पर्यावरणीय प्रभाव का आकलन
- पर्यावरणीय ऑडिट (Environmental Audit)
- पर्यावरण ऑडिट कितने प्रकार के होते हैं?
- पर्यावरण लेखा परीक्षा के लाभ
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न- निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
अनुक्रम
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book